Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सालासर धाम के पुरातन शिव मन्दिर में चल रही शिव पुराण कथा का समापन

यज्ञ के साथ हुई पूर्णाहुति

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के निकटवर्ती सालासर बालाजी धाम के पुरातन शिव मन्दिर में पहली बार हुई सार्वजनिक शिव पुराण कथा यज्ञ, हवन व भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक के साथ सम्पन्न हुई।इस अवसर पर कथावाचक मनोज कुमार नागौरी ने यज्ञ की महत्ता के बारे में कहा कि यज्ञ करने से वातावरण में शुद्धता उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि विश्व मे शान्ति व कल्याण की भावना से यज्ञ का आयोजन किया गया है।साथ ही श्रद्धालुओं ने अंतिम सोमवार को भगवान शिव का श्रृंगार कर रुद्राभिषेक किया।श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाकर देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इससे पहले व्यासपीठ पर कथावाचक नागोरी ने कथा का वाचन किया।