Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गाजसर गिनाणी की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम

चूरू, 10.96 करोड़ लागत के गाजसर तालाब सुदृढ़ीकरण एवं पम्पिंग स्टेशन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर से वर्चुअल शिलान्यास किया। कार्यक्रम महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज की अध्यक्षता में हुआ। चूरू जिला कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सभापति पायल सैनी, रियाजत खान,रमजान खान,रामनिवास सहारण,अबरार खान,हेमन्त सिहाग,विकास मील,जमील चौहान,हसन रियाज चिश्ती,राजेन्द्र कल्ला,शेर खान,सॉयल खान डीके,मुबारिक भाटी,अरविंद भाम्भू,कालू महर्षि,रामेदव बेरवाल,अमरचंद कस्वां, यूसुफ खान,शाहरुख खान,अशोक पंवार,संजय भाटी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।