Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

कांग्रेस प्रत्याशी पुसाराम गोदारा ने भरा नामांकन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा चुनाव को लेकर आज रतनगढ़ में चुनावी हलचल का आगाज कांग्रेस प्रत्याशी पुसाराम गोदारा द्वारा नामांकन भरने के साथ हुआ। नामंकन से पूर्व राजकीय नेहरू स्टेडियम में सभा का आयोजन हुआ, जिसे संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से आमजन की सेवा कर रहे हैं। उनके पास आने वाले किसी भी व्यक्ति की बिना जात पात पूछे कार्य करवाए गए हैं। क्षेत्र की जनता के लिए वे तन मन धन से समर्पित रहते हुए पिछले एक दशक से कार्य कर रहे हैं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए गोदारा ने कहा कि मूल ओबीसी के साथ उन्होंने हमेशा गद्दारी की है, जबकि कांग्रेस 36 कौम को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। सभा को राज्य मंत्री भंवरलाल पुजारी, विधायक मनोज मेघवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर शहर व देहात से आए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इसके पश्चात गोदारा खुली जीप में हजारों समर्थकों के साथ रैली के रूप में स्टेडियम से रवाना हुए। प्रमुख मार्गों से गोदारा उपखंड मुख्यालय पहुंचे। बाजारों में व्यापारियों द्वारा उनका जगह-जगह स्वागत भी किया तथा गोदारा ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इसके पश्चात गोदारा जिलाध्यक्ष खीचड़, शहर अध्यक्ष तरुण चाकलान, कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया व दीवानसिंह भानीसरिया के साथ अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी डॉ अभिलाषा को सुपुर्द किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से डीवाईएसपी सतपालसिंह व सीआई सुभाष बिजारणियां के नेतृत्व में जाप्ता तैनात रहा।