Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू उपखंड कार्यालय में 24×7 कंट्रोल रूम शुरू

Churu district collector establishes flood control room

चूरू जिले में आपातकालीन व्यवस्थाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चूरू उपखंड अधिकारी कार्यालय में नवीन कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन कार्य करेगा।

जिला कलक्टर के निर्देश पर शुरू की गई पहल
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर यह कंट्रोल रूम आपात स्थितियों में त्वरित सहायता के लिए शुरू किया गया है। इसके ज़रिए जनता और प्रशासन के बीच तुरंत संवाद स्थापित किया जा सकेगा।

अधिकारियों की नियुक्ति
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि कंट्रोल रूम के प्रभारी नायब तहसीलदार चुन्नीलाल (मोबाइल: 9414776388) होंगे। साथ ही भू-अभिलेख निरीक्षक रवि कुमार ठठेरा (मोबाइल: 9116762893) को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

दूरभाष नंबर भी किया गया जारी
कंट्रोल रूम से संपर्क के लिए दूरभाष नंबर 01562–250930 जारी किया गया है। इस नंबर पर नागरिक किसी भी आपात स्थिति में संपर्क कर सकते हैं।

“यह कंट्रोल रूम प्रशासनिक निगरानी को सुदृढ़ बनाएगा और आमजन को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएगा,” — एसडीएम बिजेन्द्र सिंह