शेखावाटी क्षेत्र से इनको मिला टिकट
सीकर/चूरू, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने अपने राजस्थान विधानसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें 17 प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल सोपा गया है। इसमें सीकर जिले के धोद से पेमाराम, सीकर जिले के दातारामगढ़ से अमराराम, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से विजेंद्र ढाका, सीकर जिले की सीकर सीट से उस्मान खान को प्रत्याशी घोषित किया है। वही चुरू जिले के तारानगर से निर्मल कुमार प्रजापत को, चुरू जिले के सरदारशहर से छगनलाल चौधरी, चुरू जिले के सादुलपुर से सुनील पूनिया को प्रत्याशी बनाया गया है।
