Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में रेलवे स्टेशन पर मिला शव

इलेक्ट्रीशियन का काम करता था, पार्किंग में मिला

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल में एक पेड़ के नीचे वार्ड 34 निवासी 35 वर्षीय युवक का शव मिला। जिसके कारण सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल में एक युवक को पेड़ के नीचे लेटा हुआ देखकर लोगों ने सोचा कि गर्मी में सो रहा होगा। जब धूप आने पर लोगों ने देखा तो युवक मृत पड़ा था।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हेड कांस्टेबल विजेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर मौका मुआयना किया, तो घटना स्थल रेलवे परिसर का होने के कारण रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो आधार कार्ड में मिला। जिससे युवक की पहचान सांवरमल (35) पुत्र केदारमल निवासी वार्ड 34 के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के अनुसार सांवरमल बिजली का काम करता था, जो आदतन शराबी था।