Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Churu News (चुरू समाचार)

घर में बनी कुंड में डूबने से हुई मौत

घटना के समय पत्नी व बेटा था खेत में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अपने घर में बनी कुंड से पानी निकालते समय 45 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। घटना रतनगढ़ तहसील के गांव सांगासर की है। पुलिस ने बताया कि तहसील के गांव सांगासर निवासी मनोज नाई घर में बनी कुंड से पानी निकाल रहा था कि पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल भी लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई सुशील ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई है। सुशील द्वारा दी गई रिपोर्ट में लिखा गया है कि घटना के समय वह, मृतक की पत्नी तथा भतीजा खेत गए हुए थे। गांव के ही राजूराम प्रजापत ने घटना की सूचना दी, जिस पर वे लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी।