Posted inChuru News (चुरू समाचार)

गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने व सीमांकन की मांग

गांव कोलासर के ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव कोलासर के ग्रामीणों ने श्याम तलाई की गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर सीमांकन की मांग को लेकर ज्ञापन तहसीलदार सुभाष स्वामी को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद नही हटा रहे हैं, बल्कि आये दिन और अतिक्रमण कर रहे हैं,जिससे गोचर भूमि कम हो रही है, जिसके कारण गायों को चराने की समस्या भी पैदा हो रही है।ज्ञापन में यह भी बताया गया है,गोचर भूमि के आसपास बसे ग्रामीण ही गोचर भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं, इसलिए इन पर उचित कारवाई करके कब्जा हटाया जाए।