जिला कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के आने पर लोगों ने पत्र देकर एल आर सी में कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर मांग को लेकर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा।पत्र में मांग की कि तहसील आफिस में एल आर सी में कम्प्यूटर नहीं होने के कारण जमाबंदी में नामान्तरण व विभाजन में बहुत समय लगता है।बैंक के 6(1)व रहन प्रमाण पत्र भी समय पर दर्ज नहीं हो रहे हैं। किसान तथा काश्तकारों को बहुत भारी परेशानी हो रही है। तहसील व पटवारी तो से सम्बन्धित तमाम कार्य बिना कम्प्यूटर बाधित हो रहा है।पत्र देने में रोहित मारु एडवोकेट, सांवरमल मेघवाल, श्रवण मोडसरा, बजरंग लाल, तेजाराम खीचड़, गिरधारी लाल, ओमप्रकाश, मुकेश, देदाराम, रामनिवास आदि लोगों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र दिया।