रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार को बर्खास्त तथा राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद, संघ परिवार एवं सनातनी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम उपखंड कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार मुरारीलाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। वहीं हिंदू समाज के लोगों पर हिंसा की जा रही है। यह स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। मुर्सिदावाद से प्रारंभ हुई हिंसा संपूर्ण बंगाल में फैल रही है। वहीं बंगाल की ममता सरकार भारत के संघीय ढांचे को ध्वस्त कर अपनी सरकार और वोट बैंक को सुरक्षित करने में लगी हुई है। बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है तथा पाकिस्तानी व बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इसलिए बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तथा हिंसा की जांच एनआईए द्वारा करवाई जाए। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं सनातनी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग
