एमएसपी लागू करने की मांग, राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

निकाली तिरंगा रैली

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर किसान यूनियन व किसानों के द्वारा आज गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली के रूप रैली निकाल कर उक्त कानून व एमएसपी लागू नहीं करने का विरोध जताया । किसान यूनियन ने बताया कि किसानों के काले व कृषि कानून जब वापिस लिये थे । उस टाईम सरकार ने आश्वासन दिया था कि किसानों को एमएसपी लागू करेंगें। लेकिन आज तक एमएसपी लागू नहीं की गई । किसानों में जमकर रोष है । उन्होंने कहा कि भविष्य किसान हित में देश को केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए किसानों ने भारत के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से ज्ञापन देकर निवेदन करता है कि जल्द से जल्द एमएसपीलागू करें । इस मौके पर किसान सभा तहसील अध्यक्ष कामरेड भादर भामू , चंद्र प्रकाश घिंटाला , रामकिशन मोहन राम, नोरंगराम , गजानंद, सतपाल, विजयपाल, संजय चुन्नीलाल, हरिराम, रामलाल, सहीराम, लालचंद, भोजराज, बलराम , रामप्रताप सहित अनेको संख्या में किसान मौजूद रहे ।