Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

पृथ्वीराज चौहान फिल्म को कर मुक्त करने की मांग

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र

तीन जून को देशभर में रिलीज हुई है उक्त हिंदी फिल्म

यूपी सहित कई राज्यों में किया गया है इसे कर मुक्त

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने भारत के अंतिम हिंदू सम्राट माने जाने वाले पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म को कर मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में इंदौरिया ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म तीन जून को देशभर के सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो गई है, चुंकि यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर बनी है, इसलिए लोगों में इसकी उत्सुकता है। इस फिल्म को कर मुक्त किया जाए, ताकि फिल्म को अधिक से अधिक लोग देख सके। इंदौरिया ने लिखा है कि उत्तरप्रदश सहित कई राज्यों में इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है। ऐसे में राजस्थान सरकार को भी इस फिल्म को कर मुक्त करना चाहिए। इस फिल्म को देखेने से लोगों को देश भक्ति व वीरता की प्रेरणा भी मिलेगी।