Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति त्वरित जल आपूर्ति प्रणाली को शुरू करने की मांग

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनिरुद्ध दायमा(DRUCC),रतनगढ़ रेल विकास समिति के सदस्य सचिन विरमानी,अनिल भार्गव,कपड़ा व्यापार संघ के राजेश भावनानी, रेडिमेड संघ के प्रवीण महर्षि, दाधीच सेवा समिति के उदय प्रकाश दायमा,अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के राजेश कौशिक,रतनगढ़ ट्रेड्स एसोसिएशन के गजेंद्र धर्ड,भारत विकाश परिषद् के सत्य नारायण टेलर, सहित रतनगढ़ के कई सामाजिक संगठनो ने आज सीनियर सेक्शन इंजिनीयर् ओम प्रकाश भगासरा को ,डिविजनल रेल मैनेजर (drm) डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के नाम ज्ञापन देकर रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति qws (त्वरित जल आपूर्ति प्रणाली) को पुनः शुरू करने की मांग की। जैसा कि विदित है कि मीटर गेज की लाइन के समय ये qws सुविधा रतनगढ़ जक्शन पर मौजूद थी ,ओर आज भी ये Qws पाइप लाइन प्लेट फार्म 2 पर स्थापित है,जिसका उपयोग रेलवे के ऑफिस आदि में जल की आपूर्ति के लिए किया जा रहा हैं। अतः रतनगढ़ जक्शन पर प्लेटफार्म रिटर्न ट्रेनों (RBPC) के और सुचारू आवागमन के लिए qws सभी मापदंडों को पूरा करता है, अतः इसके सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करके आदेश जारी करे,साथ ही लुधियाना चुरू पैसेंजर को पुनः रतनगढ़ तक शुरू किया जाए,ज्ञापन की प्रति रेल मंत्री सहित उच्च अधिकारियों को भी डाक द्वारा प्रेषित की गई हैं।