संभाग और जिलों को निरस्त करने के विरोध में प्रदर्शन

एनएसयुआई का जिला कलेक्ट्रेट चूरू के आगे प्रदर्शन

चूरू, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से जिला कलेक्ट्रेट चूरू के आगे टायर जलाकर राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा बनाए गए 3 संभागों एवं 9 जिलों को भाजपा सरकार द्वारा निरस्त करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा सरकार से इन 3 सम्भागो और 9 जिलों को पुन: बहाल करने की मांग की गई. पुन: बहाल नहीं करने पर भारी विरोध प्रदर्शन व आन्दोलन की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन करने वालों में आदिल गौरी, एनएसयुआई राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल डीके, फरमान खान पूर्व उपाध्यक्ष तौफीक खान , छात्र संघ महासचिव अनीश खान एजाज खान, संदीप मेघवाल, सुरेंद्र सुलेमान मनिहार, बाबुलाल कुमार, सुनील कुमार, अब्दुल्ला कुरेशी, समीर गोरी, सोहेल खान, मुस्तफा खान, अज्जू लुहार, सोनू खान, नदीम खान, अमान खान सुफियान खान, इमरान सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में युवा शक्ति उपस्थित थीं ।