Posted inChuru News (चुरू समाचार)

श्री सालासर बालाजी मेले के यात्रियों की सेवार्थ निशुल्क चल चिकित्सा वाहन की रवानगी

रतनगढ़ , [सुभाष प्रजापत ] जरूरत मंद की सेवा बहुत ही पुण्य की काम है। रास्ते में घायल को मेडिकल सहायता मिल जाए तो आगे का सफर आसान हो जाता है। ये विचार रतनगढ़ सैनी समाज संरक्षक ओमप्रकाश टाक व सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया ने शुक्रवार सांय स्थानीय चुरु रोड़ पर स्थित श्री संकट हरण बालाजी मंदिर से रतनगढ़ सैनी समाज द्वारा संचालित सालासर बालाजी जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवार्थ निःशुल्क चल चिकित्सा वाहन (मेडिकल वैन) की रवानगी के शुभ अवसर पर मेडिकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सैनी समाज ईकाई अध्यक्ष महेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क चल चिकित्सा वाहन 7 दिन तक रतनगढ़ से गोगासर व रतनगढ़ से सालासर के बीच अपनी सेवाएं देगा। वाहन में दवाईयां व जलपान की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर सेवा संस्थान के जिला सचिव गौरीशंकर खडोलिया, ओंकार मल खडोलिया, ओमप्रकाश गौड़, गीरधारी लाल राकसिया, चुरु जिला सैनी समाज उपाध्यक्ष हीरालाल खडोलिया, तिलोक कम्मा, मोहनलाल सोलंकी, जगदीश प्रसाद सोलंकी, पवन कुमार सोलंकी, संजय खडोलिया, पेमाराम सिहाग, रामचंद्र न्यौल, लीलाधर महर्षि, शिव भगवान, कुलदीप कम्मा, ताराचंद सोलंकी, भंवरलाल सोलंकी आदि सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।