Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

चलती ट्रेन से गिरने से श्रद्धालु घायल

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] यूपी के फिरोजबाद से हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी जा रहा श्रद्धालु रविवार दोपहर चलती ट्रेन से गिरने से घायल हो गया। घायल को राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद 108 एम्बुलेंस से चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।अस्पताल में फिरोजबाद (यूपी) निवासी धर्मेन्द्र (60) ने बताया कि वह फिरोजाबाद से गोगाजी महाराज के दर्शन करने के लिए हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी जा रहा था। रविवार सुबह रेवाड़ी से ट्रेन में बैठा था। वह ट्रेन की सीढ़ियों में बैठा था। हरपालू स्टेशन के पास ट्रेन की स्पीड कम होने वाली थी। तभी वह अचानक ट्रेन से गिर गया। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई। घायल हालत में धर्मेन्द्र को तुरंत राजगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज किया। पैर से खून नहीं रुकने के कारण उसको 108 एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया गया। घायल धर्मेन्द्र ने बताया कि वह घर से अकेला ही आया था। रेवाड़ी स्टेशन पर उसको गोगामेड़ी जाने वाले और श्रद्धालु मिल गए। फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।