Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

चूरू में सीधा मुकाबला ! दो बार के सांसद और पैरा ओलपिंक खिलाड़ी के बीच होगी दौड़

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] दो बार भाजपा से सांसद बनकर चूरू लोकसभा का संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल कस्वां को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। कस्वां ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी और अब पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर चुनावी समर में उतारा है। कस्वां का मुकाबला पैरा ओलपिंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया से होगा, जो भाजपा के प्रत्याशी है। दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं, जिससे यह कयास लगाया जा रहा कि चूरू में सीधे मुकाबला होगा तथा चुनाव के दौरान नए राजनीतिक समीकरण देखने को मिलेंगे।