Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

सड़क हादसे में निजी शिक्षण संस्थान के संचालक की मृत्यु

कस्बे में छायी शोक की लहर

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे की स्वामी विवेकानंद विद्यालय के संचालक श्रवण कुमार जाट की सड़क हादसे में आज मृत्यु हो गयी जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पायली पेट्रोल पंप के पास अचानक गाय आगे आ जाने के कारण बाइक पर सवार श्रवण गम्भीर रूप से घायल हो गई । रतनगढ़ प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया । गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बीकानेर से जयपुर रैफर किया जयपुर में इलाज के दौरान आज श्रवण जाट ने अंतिम सांस ली । कस्बे के अनेकों सामाजिक संस्थाएं कस्बेवासियों ने शौक प्रकट किया।