Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 जुलाई 2022 को

जिला एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन वासुदेव चावला ने बताया

चूरू, जिला एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन वासुदेव चावला ने बताया कि जिले के सभी एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए चूरू में जिला स्टेडियम पर 10 जुलाई, 2022 को सुबह 7.00 बजे से एथलेटिक्स की पुरुष व महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

संघ के सचिव ठाकुरमल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपना मूल निवास, आधार कार्ड, एक फोटो व एएफआई यूआईडी कार्ड साथ लेकर आना आवश्यक है। जिला प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जोधपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में जिले के बाहर का कोई खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेगा। जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी स्टेडियम में एथलेटिक्स संघ के सचिव ठाकुरमल शर्मा से सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।