रतनगढ़। श्री गांधी बाल निकेतन, रतनगढ़ में 69वीं जिला स्तरीय 17/19 छात्र-छात्रा विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार सुबह हुआ।
मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक बजरंगलाल स्वामी ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की।
उद्घाटन समारोह
समारोह की अध्यक्षता सीबीईओ संदीप व्यास ने की।
इस अवसर पर पूर्व सीबीईओ कुलदीप कुमार व्यास, पर्यवेक्षक पंकज कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्या उषा मिश्रा, दीपिका शर्मा, रचना विरमानी और मुक्ता कौशिक मंच पर उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान बजरंगलाल स्वामी ने कहा:
“सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत और दृढ़ विश्वास से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। खेल जीत और हार से ऊपर अनुशासन और सीख का माध्यम है।”
प्रतियोगिता में भागीदारी
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक गौड़ व राजेश गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 25 सितम्बर तक होगा।
इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले मुकाबलों में:
- 19 वर्ष छात्र वर्ग – 38 टीम, 155 खिलाड़ी
- 19 वर्ष छात्रा वर्ग – 27 टीम, 107 खिलाड़ी
- 17 वर्ष छात्र वर्ग – 49 टीम, 198 खिलाड़ी
- 17 वर्ष छात्रा वर्ग – 34 टीम, 134 खिलाड़ी
➡ कुल 148 टीमों के 594 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
उद्घाटन मैच
पहला मुकाबला 17 वर्ष छात्रा वर्ग में
सुभाषचंद्र बोस विद्यालय, साहवा और थार विद्यालय, सालासर के बीच खेला गया।
माहौल और उत्साह
विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी जिया उपाध्याय ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।
सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, कोच, टीम प्रभारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन राकेश गहलोत ने किया।