Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया पुराने कलक्ट्रेट भवन का निरीक्षण

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को पुराने कलक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन एवं संचालित सेक्शनों का जायजा लेकर सानिवि अधिकारियों को निर्देश दिए। सुराणा ने कहा कि भवन का आर्किटेक्चर सराहनीय है। सानिवि के अधिकारियों से कहा कि क्षतिग्रस्त भवन को लेकर कार्ययोजना तैयार करें। वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट की अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस दौरान उन्होंने कलक्टर कक्ष, सामान्य शाखा, अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, निर्वाचन शाखा, डीएलआर कक्ष, रसद विभाग कार्यालय, शिक्षा विभाग के कार्यालय, एनआईसी, अभियोजन विभाग कार्यालय, श्रम विभाग कार्यालय, कार्यालय की छत सहित भवन का जायजा लिया।
इस दौरान सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, दीपक शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, अजय मीणा, जितेन्द्र कुमार, रघुनंदन शर्मा, दूलीचंद सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।