Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा का आज रतनगढ़ दौरा

जिला अस्पताल का किया जिला कलेक्टर ने निरीक्षण

जिला अस्पताल की कई व्यवस्थाओं को लेकर की चर्चा

कलेक्टर के दौरे को लेकर अस्पताल प्रशासन रहा मुस्तेद

CMHO डॉ मनोज शर्मा व PMO डॉ संतोष आर्य रहे मौजूद

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा आज रतनगढ़ के दौरे पर रहे। कलेक्टर के दौरे को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन मुस्तेद दिखाई दिया। जिला कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, प्रयोगशाला, आपातकालीन वार्ड सहित डॉक्टर चैम्बरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रोगी व उनके परिजनों के बैठने के लिए बेंच लगवाने, जिला अस्पताल के एक भवन का रंग रोगन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पताल में गुटखा खाकर इधर-उधर थूकने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाने के आदेश दिए। इस दौरान पीएमओ डॉ संतोष आर्य ने जिला अस्पताल के खाली पदों की समस्या से कलेक्टर को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। इसके अलावा जिला अस्पताल में गार्ड की कमी से कलेक्टर को अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने एमआरएस की बैठक में प्रस्ताव लेने की बात कही। दौरे के अंतर्गत जिला कलेक्टर ने रोगियों से भी वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा व तहसीलदार गिरधारीसिंह भी उपस्थित थे।