Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलेक्टर व एसपी ने किया सवेंदनशील बूथों का किया निरीक्षण

सुविधाओं की जांच कर अधिकारियों को दिये निर्देश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को विधानसभा के गांव शोभासर, सालासर, भीमसर, लोढ़सर, बोबासर, मलसीसर सहित सुजानगढ़ के कई संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी जय यादव भी उनके साथ रहे। कलेक्टर ने बताया कि आगामी चुनावों को देखते हुए निरीक्षण किया गया है। 9 बूथों का निरीक्षण कर पानी, बिजली, विकलांगों के लिए रैंप सहित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। वहीं बीएलओ से पिछले चुनाव की वोटिंग प्रतिशत के बारे में जानकारी लेकर इस बढ़ाने के लिए प्रयास करने को कहा।