Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने ईमानदारी का परिचय देने वाले बाल किशन का किया अभिनंदन

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को ईमानदारी का परिचय देने वाले ई-मित्र संचालक बाल किशन का अभिनंदन किया। जिला कलक्टर ने कहा कि ईमानदारी नैतिक मूल्यों के संरक्षण का अहम बिन्दु है। वर्तमान के आधुनिकता भरे माहौल में बाल किशन की ईमानदारी से समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित होगा।

गौरतलब है कि ई-मित्र संचालक बाल किशन को पीएनबी में 10 लाख रुपए मिले और उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल मैनेजर से संपर्क किया और सीसीटीवी से असली मालिक वाहिद की पहचान कर उनको धनराशि सुपुर्द करवाई। बाल किशन की ईमानदारी पर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।