Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने लिया क्षतिग्रस्त भवन का जायजा

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले दिनों क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि भवन के मरम्मत या पुनर्निर्माण संबंधी आवश्यक कार्यवाही को जल्द पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, सानिवि एसई शीशपाल सिंह, नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।