Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने भेंट की पाठशाला बच्चों को किताबे

जिला रेडक्रोस सोसाइटी की तरफ से

चूरू, घुमंतू,झुग्गि झोंपड़ियों में रहने वाले अभावग्रस्त बच्चों के लिए अनौपचारिक रूप से संचालित आपणी पाठशाला बच्चों के लिए ज़िला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला रेडक्रोस सोसायटी,चूरू के माध्यम सें 278 बच्चों के लिए ज़िला कलेक्टर कार्यालय में किताबें भेंट की। इस अवसर पर रिटायर्ड प्रोफ़ेसर . हनुमानाराम इशरान, एडवोकेट प्रदीप पुनियां, धर्मवीर जाखड पुलिस कानिस्टेबल ,सुनित कुमार गुर्जर, ओमप्रकाश भूकल,चाँदनाथ सपेरा, कैलाश पारीक उपस्थित रहे।