जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई
सांसद राहुल कस्वां, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, चूरू विधायक हरलाल सहारण, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा, दिए निर्देश
चूरू, जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद राहुल कस्वां, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, चूरू विधायक हरलाल सहारण, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विचार- विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में समुचित प्रचार -प्रसार किया जाए व आमजन को अधिकतम लाभ मिले। अधिकारियों जनसमस्याओं को सुनें और त्वरित निस्तारण के प्रयास करें। सरकार की मंशानुरूप आमजन को संतुष्ट करें। विकास कार्यों में तेजी लाएं तथा अपने विभागों के कार्यों में अनियमिताओं से बचें। आमजन को योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों का समुचित लाभ मिले, इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं।
सांसद राहुल कस्वां ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने हेतु आईईसी एक्टिविटी करें। पीएम फसल बीमा योजना के बारे में कृषि व बैंक अधिकारी और बीमा कंपनी आईईसी एक्टिविटि करें, कैंप लगाएं व किसानों को जागरूक करें। आमजन को अधिकतम लाभान्वित करने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। विभागीय गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों को इंगेज करें तथा आमजन से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या जनप्रतिनिधि लेकर पहुंचे तो उनका यथासंभव उसी समय निस्तारण करें। कस्वां ने कहा कि विभागीय गाइडलाइन के अनुरूप किसानों की फसल खरीद की जाए।
चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि अधिकारी आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का संवेदनशीलता एवं त्वरितता से निस्तारण करें। आमजन किसी भी प्रकार से समस्याओं को लेकर एवं उनके निस्तारण को लेकर निराश ना हो। हमारा प्रयास रहे कि आमजन समस्याओं के निस्तारण से संतुष्ट हो और अपना सकारात्मक फीडबैक जनप्रतिनिधियों को दें। इससे शासन- प्रशासन की उत्पादकता में वृद्धि होगी और सुविधाओं का समुचित लाभ आमजन को मिल पाएगा।
सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में विभागीय अधिकारी समुचित मॉनीटरिंग करें तथा बेहतरीन सेवाओं का लाभ आमजन को दें। उन्होंने बिजली के कनेक्शन, पेयजल आपूर्ति, फसल खरीद, चिकित्सा सेवाओं, सड़कों की मरम्मत, सड़क पर अधिक घुमाव, लंबित राजस्व परिवादों से जुड़े प्रकरण रखे।
सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने क्षेत्र के विकास कार्यों एवं आवश्यकताओं पर चर्चा की और कहा कि अधिकारियों को अधिक समन्वय व सक्रियता के साथ काम कर आमजन को राहत देनी चाहिए।
रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने बिजली कटौती से आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए व्यवस्थाओं में सुधार पर बल दिया। गोदारा ने किसानों की अनाज तुलाई के लंबित भुगतान की चर्चा कर राजफैड द्वारा जारी आदेश की जानकारी देते कहा कि किसानों का लंबित भुगतान यथाशीघ्र करवाया जाए।
इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि जन समुदाय से जुड़ी योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार होना चाहिए।
तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने पेयजल आपूर्ति, ग्रीष्म ऋतु के दौरान पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए नहरी पानी से जोहड़ व टांकों को भरवाने, पीएचईडी प्रोजेक्ट के कार्य समय पर पूरे करने की बात कही। चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने पेयजल, फसल खरीद, भूखंड विक्रय में धोखाधड़ी करने के प्रकरणों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए और कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी अधिकारी विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करें तथा साधारण सभा की बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर पर त्वरित एवं समुचित कार्यवाही करते हुए अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग ने सहकारी समिति नहीं खुलने, सड़क निर्माण करवाने आदि से जुड़े प्रकरण रखे। इसी के साथ सदस्य कमला पूनिया, श्योकरण पोटलिया, नोरंग सीलू, मालीराम सारस्वत सहित अन्य सदस्यों ने चिकित्सकों की नियुक्ति, पेयजल, बिजली, फसल खरीद, पीएम ग्राम सड़क योजना, शिक्षा, ग्रामीण विकास सहित बिन्दुओं पर चर्चा की।
सीईओ श्वेता कोचर ने बैठक कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं, एसएफसी वार्षिक कार्ययोजना पर अनुमोदन, एफएफसी की वार्षिक कार्ययोजना पर अनुमोदन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – चतुर्थ डीआरआरपी रोड एवं सीएमसीपीएल प्रस्तावों का अनुमोदन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी सतपाल सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीएसओ साक्षी पुरी, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एसई पंकज यादव, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, कॉपरेटिव डीआर सुनील मांडिया, एलडीएम अमरसिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।