Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 19 फरवरी को

चूरू, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत प्रतिवर्ष होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 19 फरवरी को जिला खेल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता मे ओपन वर्ग के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग युवा भाग ले सकेंगे। खेल प्रतिस्पर्धाओं के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग एवं स्मैशिंग, एथलेटिक्स दौड़ आदि का आयोजन होगा। कार्यक्रम प्रभारी युवा मंडल जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापत ने बताया है कि ब्लॉक स्तर पर विजेता रही टीमों के अलावा खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए अन्य खिलाड़ियों को पूर्व रजिस्ट्रेशन के आधार पर शामिल किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी नेहरू युवा केंद्र चूरू कार्यालय अथवा दूरभाष नं 01562 284282 पर संपर्क कर सकते हैं।