Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

गोल्ड सहित जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई मैडल

कोलकाता में हुई किक बॉक्सिंग में दिखाया दमखम

पांच गोल्ड, एक रजत एवं छह जीते कांस्य पदक

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कोलकाता के सत्यजीतराय इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रतनगढ़ व सरदारशहर के खिलाड़ियों ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड सहित विभिन्न मेडल प्राप्त किए हैं। खिलाड़ी आरती शर्मा, देवराजसिंह, जयंत शीला, परेक्षा मेघवाल, लक्ष्य सैनी ने गोल्ड, अभिषेक प्रजापत ने सिल्वर तथा राघव कंदोई, विष्णु स्वामी, सुमित सोलंकी, मंजीतसिंह राठौड़, जयंत शीला, जयकरण ने कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है। किक बॉक्सिंग की सचिव कोमल सोनी व कोच दिव्या शर्मा व अर्जुनसिंह ने बताया कि उक्त खिलाड़ियों ने पांच दिवसीय प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। टीम के रतनगढ़ पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष राहुल जोशी, बाबुलाल प्रजापत, प्रवीण महर्षि, भानुप्रकाश स्वामी, दिनेश प्रजापत सहित कई लोगों ने उनका स्वागत किया तथा उसके बाद मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया।