चूरू, चूरू जिले के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार, 15 मई को किया जाएगा।
कहां और कब होगी जनसुनवाई ?
जनसुनवाई सुबह 11 बजे से चूरू के पुराने कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में आयोजित की जाएगी।
कौन करेगा अध्यक्षता ?
इस जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा करेंगे और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।
क्या है उद्देश्य ?
जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सीधे सुनना और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है।
“जनसुनवाई में आमजन अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं।”
– अर्पिता सोनी, एडीएम चूरू
किन समस्याओं पर सुनवाई संभव ?
- भूमि विवाद
- पेंशन संबंधित समस्याएं
- जन कल्याण योजनाओं से जुड़ी शिकायतें
- राजस्व एवं नगर निकाय से जुड़े मुद्दे
- सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, बिजली-पानी की समस्याएं