Posted inChuru News (चुरू समाचार)

संभागीय आयुक्त ने किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण,व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीकर संभाग स्तर के अधिकारियों ने शुक्रवार को चूरू विधानसभा के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।सीकर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और आईजी सत्येन्द्र सिंह शुक्रवार को चूरू दौरे पर रहे। दोनों अधिकारियों ने चूरू विधानसभा के 24 संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। आईजी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए चूरू के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। बूथों की व्यवस्थाओं को देखा गया है। जिनको लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अंतरराज्यीय नाकों को भी जांचा गया है। जिले की सीमा से लगे नाकों को भी चेक किया गया है। जिसको लेकर एसपी सहित संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने माकूल व्यवस्था की है। बूथों के निरीक्षण के दौरान एसपी जय यादव, डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।