Posted inChuru News (चुरू समाचार)

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी शुक्रवार को रहेंगे जिले के दौरे पर

चूरू, सीकर संभागीय आयुक्त एवं रोल पर्यवेक्षक वंदना सिंघवी शुक्रवार, 08 नवंबर को चूरू दौरे पर रहेंगी। एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि संभागीय आयुक्त शुक्रवार को अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2025 के लिए जिले के सरदारशहर एवं रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को समुचित निर्देश दिए हैं।