Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

दो अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन गंभीर घायल

क्षेत्र में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन जने गंभीर घायल हो गए। इनमे से एक गंभीर घायल को बीकानेर रेफर किया गया है। घायलों में एक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व दूसरा जलदाय विभाग के एक्सइएन है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव सांगासर निवासी 20 वर्षीय छगनलाल प्रजापति परीक्षा देने के लिए सेठ मोहनलाल जालान महाविद्यालय में आया था। इसी दौरान उपस्थित महाविद्यालय में प्रवेश करते समय किसी अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल छगनलाल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया। वहीं दूसरे हादसे में नेशनल हाईवे 11 पर रतनगढ़ से 5 किलोमीटर दूर एक ट्रक ने ओवर टेक करते समय कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को रतनगढ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। दोनों घायलों में से एक प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जगदीश वर्मा 60 वर्ष व दूसरा पी एच ई डी के एक्स ईन महेन्द्र वर्मा 57 वर्ष घायल हुए है।