दो बाईक्स की टक्कर में चार युवक घायल

निकटवर्ती ग्राम बोबासर व हेमासर अगुणा के बीच

सुजानगढ़, निकटवर्ती ग्राम बोबासर व हेमासर अगुणा के बीच दो बाईक्स की टक्कर हो जाने से चार युवक घायल हो गये। जिनका राजकीय बगडिय़ा अस्तपाल में उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार देर रात को हुए इस हादसे में मोहरसिंह, देवीलाल निवासीगण हेमासर, अमरसिंह, लोकेंद्रसिंह निवासीगण बोबासर गांव घायल हो गये। सभी घायलों को बगडिय़ा अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. विजय बगडिय़ा, नरेंद्रसिंह ने उनका उपचार किया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।