Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

दो मोटरसाईकिलों में टक्कर, एक महिला की मौत

सिद्धमुख मोड़ के पास

सादुलपुर, सिद्धमुख मोड़ के पास दो मोटरसाईकिलों में टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर राजगढ़ पुलिसथाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मलसीसर (झुंझुनूं) के विनोद कुमार पुत्र भागीरथ मीणा ने मामला दर्ज करवाया है कि बुधवार सुबह मेरी मौसी विमला देवी पत्नी राधेश्याम मीणा व मेरा बड़ा भाई सुरेश मोटरसाईंकिल पर सवार होकर भादरा में मौसी की बेटी से मिलने जा रहे थे। दोपहर 12:30 बजे लगभग राजगढ़ से हिसार रोड़ स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के पास पहुंचे तो मेरे भाई की मोटरसाईंकिल के आगे एक दूसरी मोटरसाईंकिल चल रही थी। दूसरी मोटरसाईंकिल के चालक ने अपनी मोटरसाईंकिल को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए मेरे भाई की साईड में अचानक दबा दी। मेरे भाई की मोटरसाईंकिल उक्त मोटरसाईंकिल से टकरा गई और मौसी व भाई सडक़ पर गिरने से गंभीर चोटिल हो गए। विमला की मौके पर मौत हो गई और सुरेश के गंभीर चोटें आई। सुरेश को हिसार के अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।