Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

दो ट्रकों की आमने सामने की भिड़ंत

नेशनल हाईवे 11 पर

रतनगढ़, नेशनल हाईवे 11 पर गुरूवार रात्रि करीब 9:30 बजे दो ट्रकों की आमने सामने भिडं़त हो जाने से उनमें सवार चार जने घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया जिनमें से एक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर रैफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मोहम्मद हुसैन 50 व खलासी अब्दुल सत्तार 30 दोनों ट्रक में मिट्टी भरकर फतेहपुर की ओर जा रहे थे और सामने से इकबाल निवासी रावतसर ट्रक में सब्जी भरकर जयपुर से ट्रक लेकर आ रहा था। इसके साथ सीकर जिले के गांव ढाकास का सोहनसिंह 25 गांव जाने के लिए चढ़ गया। दोनों ट्रकों की आमने सामने भिड़त हो जाने से चारों घायल हो गए। उप निरीक्षक इंद्रलाल शर्मा मय स्टाफ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी ली।