Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू डीबी अस्पताल में डॉक्टर लेट, OPD निरीक्षण से हड़कंप

Doctor inspection at Churu DB Hospital after ortho OPD delay

चूरू, शहर के सरकारी डीबी अस्पताल में शनिवार को ऑर्थो विभाग में मरीजों को डॉक्टर का एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस देरी की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया।

डॉक्टर गैरहाजिर मिले, प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे
निरीक्षण के दौरान डॉ. वीरेन्द्र सिंह शेखावत अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल डॉ. पुकार उनके घर जाने ही वाले थे कि तभी डॉ. शेखावत अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरे में उनके आने का समय रिकॉर्ड हो गया है।

पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें
डॉ. पुकार ने बताया कि डॉ. शेखावत के खिलाफ पूर्व में भी शिकायतें मिली थीं कि वे अस्पताल समय में निजी मरीजों को घर पर देखते हैं। इस बार उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का विवरण भी मांगा है।

डॉ. शेखावत का पक्ष
अपना पक्ष रखते हुए डॉ. शेखावत ने कहा कि उन्हें एलर्जी की शिकायत थी, इसलिए वे चाय पीने चले गए थे।

सख्त कार्रवाई के निर्देश
प्रिंसिपल डॉ. पुकार ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी को तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट चिकित्सा विभाग के निदेशक को भेजकर कार्रवाई की सिफारिश भी की जाएगी।