Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में ट्रक से 26 किलो डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Churu police seize 26 kg doda post from truck smuggler arrested

चूरू जिले में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई एनएच-52 ढाढर टोल के पास की गई।

ट्रक से मिला डोडा पोस्त

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक रोका। ट्रक में फाइबर बोर्ड के बॉक्स रखे थे।
ड्राइवर ने दावा किया कि वाहन में फसल की दवाइयां भरी हैं। लेकिन गहन तलाशी में 26 किलो 730 ग्राम डोडा पोस्त मिला, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपी पंजाब निवासी

पुलिस ने मौके से पंजाब निवासी जसकीरत सिंह (30) को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि यह डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से खरीदा गया था और इसे पंजाब ले जाया जा रहा था

माल जब्त, जांच जारी

पुलिस ने ट्रक और पूरा माल जब्त कर लिया है।
रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिद्ध मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।