Posted inChuru News (चुरू समाचार)

डॉ चिरानियां हुए राज्य स्तर पर सम्मानित

चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को चूरू पशुपालन विभाग के डॉ निरंजन चिरानियां को आईटी डे पर आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम में ई-गॉव राजस्थान अवार्ड्स 2021-22 के लिए मोबाइल फ़ोन एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया | डॉ चिरानियां को राजस्थान संपर्क, राजकाज, एसएसओ, आरजीएचएस, राजधरा, जनकल्याण पोर्टल, 20 वीं पशुगणना एवं गौपालन वेब बेस्ड एप्लिकेशन सहित ई-गवर्नेंस को प्रचार-प्रसारित करने तथा लागू करने में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है |