Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हरियाणा में राजस्थान के निकटवर्ती इलाकों में सूखा दिवस घोषित

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] विधानसभा आम चुनाव -2023 के मद्देनजर सीमावर्ती राज्य हरियाणा में राजस्थान की सीमा के निकटवर्ती इलाकों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान के दिन तक तथा मतगणना के दिन सूखा दिवस घोषित किया गया है। हरियाणा, पंचकुला के एक्साइज एण्ड टैक्सेशन कमिश्नर अशोक कुमार मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार हरियाणा राज्य में राजस्थान की सीमा के 3 किमी रेडियस के क्षेत्रों में 23 नवंबर को सांय 6 बजे से 25 नवंबर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मतदान के दिन तक तथा 03 दिसम्बर को मतगणना के दिन सूखा दिवस घोषित किया गया है।