Posted inChuru News (चुरू समाचार)

डीएसपी मीनाक्षी ने किया होटल, रेस्टोरेंट व कैफे का निरीक्षण

तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] डीएसपी मीनाक्षी ने लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत कस्बे के होटल, रेस्टोरेंट व कैफे के निरीक्षण किए। डीएसपी ने होटल या रेस्टोरेंट में किसी भी अवांछित गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए।इसके साथ ही होटल में आने वाले हर व्यक्ति का आईडी प्रूफ लेने, होटल व रेस्टोरेंट में किसी प्रकार की चुनाव सामग्री मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएसपी ने बताया कि आचार संहिता की पालना के तहत चैकिंग अभियान चलाया गया है।