Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

दुधवा खारा के पास सडक़ दुर्घटना, सात घायल

चूरू जिले के दूधवा खारा थाना क्षेत्र में दुधवा गांव के पास चूरू से आ रही पिकअप ने स्विफ्ट को टक्कर मार दी। शनिवार की रात करीब 3:00 बजे के आसपास दुर्घटना हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार राजगढ़ से चूरू जा रही थी। दुधवा के पास काल बनकर आई पिकअप ने टक्कर मार दी। शिफ्ट कार में सवार दो महिला, एक पुरुष, चार बच्चे गंभीर घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रामकुमार, कांस्टेबल प्रदीप, विजय और प्रकाश मौके पर पहुंचकर मौजूद आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को निजी साधनों में बैठा कर तुरंत सिरसला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए सिरसला स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने अपनी निजी गाड़ी से गंभीर घायलों राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल चुरू ले जाया गया । वहा से गंभीर हालात में घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मुख्य सडक़ से हटा दिया है