चूरू, रीको (RIICO) की ओर से चूरू जिले के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय और संस्थागत भूखंडों की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई है। रीको आरएम यशपाल सिंह ने बताया कि यह नीलामी रतनगढ़, सादुलपुर, बीदासर और तारानगर औद्योगिक क्षेत्रों में की जा रही है।
किन क्षेत्रों में कौनसे भूखंड होंगे नीलाम?
- रतनगढ़ औद्योगिक क्षेत्र:
- 2 आवासीय भूखंड
- 1 संस्थागत भूखंड
- सादुलपुर तृतीय चरण:
- 2 संस्थागत भूखंड
- बीदासर:
- 1 संस्थागत भूखंड
- तारानगर:
- 1 संस्थागत भूखंड
ई-बिडिंग की तारीखें और प्रक्रिया
रीको अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 10 जून 2025 की शाम 6 बजे तक धरोहर राशि जमा करवाकर इस ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।
- ई-बिडिंग प्रारंभ: 11 जून 2025, सुबह 10:00 बजे
- ई-बिडिंग समाप्ति: 13 जून 2025, शाम 5:00 बजे तक
आवेदन कैसे करें?
ई-नीलामी में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को रीको की आधिकारिक ई-नीलामी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। धरोहर राशि जमा करने के बाद ही बिडिंग की प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।