Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में आर्थिक जनगणना की मांग तेज

Kesari Sharma demands economic census in Sardarshahar, Rajasthan

सरदारशहर,[जगदीश लाटा] चुरु राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. केसरी चंद भंवरलाल शर्मा ने केंद्र सरकार से आर्थिक जनगणना करवाने की पुरज़ोर मांग की है। उन्होंने कहा कि केवल जाति के आधार पर किसी व्यक्ति की सामाजिक या आर्थिक स्थिति का आकलन संभव नहीं है।

आर्थिक आधार ज़रूरी क्यों ?

पं. शर्मा ने कहा कि:

“व्यक्ति की जाति या धर्म उसकी आर्थिक स्थिति को नहीं दर्शाते। इसलिए केंद्र सरकार को आर्थिक जनगणना करवा कर वास्तव में पिछड़े और कमजोर परिवारों की पहचान करनी चाहिए।”

उनका मानना है कि यदि सरकार ऐसा कदम उठाती है तो देश के सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ समान रूप से मिल सकेगा।

क्या है उनकी मांग ?

  • केंद्र सरकार कैबिनेट मीटिंग बुलाकर आर्थिक जनगणना पर प्रस्ताव लाए।
  • इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया जाए।
  • जिससे नीतियों का लाभ वास्तविक हकदारों तक पहुंचे।