वर पक्ष ने लिया शगुन एक रुपया व नारियल

रतननगर, कस्बे के पत्रकार शंकरलाल कटारिया की भानजी सोनू का विवाह अनिल निवासी तारानगर के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें विशेष बात यह थी दहेज़ जैसी कुप्रथा पर चोट करते हुए एक अच्छी पहल इनके परिवार ने की। कटोरे में एक रूपया नारियल व पाणिग्रहण संस्कार करवाने वाले आचार्य पंडित महावीरप्रसाद शास्त्री ने भी दक्षिणा में भी एक रूपया लेकर अनूठी मिशाल पेश की। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनो ने शिरकत कर वर- वधु को आशीर्वाद दिया।