Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

पानी की कूंड में डूबने से बुजुर्ग की मौत

भानीपुरा पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव बुकनसर बड़ा के खेत में पानी की कुंड से पानी निकलते समय पैर फिसलने से एक बुजुर्ग की पानी की कुंड में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने मृतक के शव को पानी की कुंड से बाहर निकलवाकर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का भानीपुरा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मृतक के भाई गिरधारीलाल पूत्र भुराराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मेरा बड़ा भाई च्यानण राम मेघवाल उम्र 55 साल गुरुवार शाम को खेत में चरने गए पशुओं को घर वापस लाने के लिए गया था। देर रात्रि तक मेरा भाई वापस घर नहीं आया। घर में शादी होने के कारण सभी लोग शादी में व्यस्त थे। शुक्रवार सुबह आखातीज का पर्व होने के कारण सभी किसान खेतों की तरफ जा रहे थे। वहीं गांव के उमाराम भाट का पुत्र कानाराम भी अपने खेत में गया तो उसने खेत में बनी पानी की कुंड के ऊपर तौलिया व जूते देखें तो गांव में फोन करके सूचना दी। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच श्रवण कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी भानीपुरा थाने में दी। भानीपुरा थाने के हेड कांस्टेबल दौलत राम टीम के साथ मौके पर पहुंचे मृतक के शव को पानी की कुंड से बाहर निकलवाकर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं मृतक के भाई द्वारा रिपोर्ट में कोई शक सूबा जाहिर नहीं किया है। रिपोर्ट में बताया कि मेरे भाई की पानी की कुंड से पानी निकलते समय पैर फिसलने से पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई। भानीपुरा पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।