Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

इलेक्ट्रिक बोर्ड के सहायक भंडार नियंत्रण परिसर में लगी आग

रतनगढ़ के

रतनगढ़ के राजस्थान स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के सहायक भंडार नियंत्रण परिसर में आग लग जाने से अफरा तफरी मची गई। आग लगने की सूचना के साथ ही आसपास की भीड़ जमा हो गई व सूचना पर नगरपालिका दमकल मौके पर पहुंचकर विद्युतकार्मिकों व पालिका दमकल कार्मिकों ने आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया। आग लगने के कारण स्पार्किंग से विद्युत तार गिरना बताया जा रहा है।