चूरू में बड़ा हादसा टला, दो की जान बची
पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई जान
चूरू, चूरू शहर में 11 हजार वोल्ट की लाइन का करंट लगने के बाद भी दो लोगों की जान चमत्कारिक रूप से बच गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) देकर 45 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, नया बॉस निवासी ताराचंद सैनी, जो किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य हैं, अपने मोहल्ले में बालाजी मंदिर कार्यक्रम में टेंट का काम कर रहे मजदूर की सहायता कर रहे थे। इसी दौरान हाई वोल्टेज 11 हजार लाइन के संपर्क में आने से दोनों झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत राजकीय भर्तिया अस्पताल, चूरू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उपचार शुरू किया।
डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी
अस्पताल पहुंचने पर ईसीजी लाइन सीधी थी, ऑक्सीजन लेवल और ब्लड प्रेशर शून्य था। लेकिन डॉक्टरों और नर्सिंग टीम ने सीपीआर दिया और दो बार डीसी शॉक देकर मरीज को जीवनदान दिया।
इसके बाद ताराचंद सैनी को गंभीर हालत में मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया।
डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई
गुरुवार दोपहर तक स्थिति में सुधार आने पर ताराचंद को वेंटीलेटर से हटा दिया गया। फिलहाल वे सामान्य ऑक्सीजन पर हैं और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
परिजनों और समाज की प्रतिक्रिया
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सैनी ने बताया कि ताराचंद सैनी का यह दूसरा जीवन है। पुलिसकर्मी की त्वरित प्रतिक्रिया और डॉक्टरों की मेहनत से यह संभव हो पाया।