Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

किसान पर टूटकर गिरा बिजली का तार, मौत

खेत में काम करते समय हुआ हादसा,

परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव के खेत में रविवार शाम को बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। सरदारशहर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि अजीतसर गांव निवासी सांवरमल (43) पुत्र जालूराम रविवार को खेत में काम कर रहा था। इस दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे करंट की चपेट में आने से सांवरमल की मौत हो गई। सोमवार को राजकीय अस्पताल स्थित मोर्च्यूरी में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक सांवरमल के भाई मुन्नालाल ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है। अजीतसर गांव की दिखनादि रोही में स्थित अपने खेत में कृषि विद्युत कनेक्शन ले रखा है जिसमें फसल काश्त कर रखी है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली का तार टूट गया, पास काम कर रहा मेरा भाई करंट जमीन में प्रवाहित होने से करंट की चपेट में आ गया। राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।