सरदारशहर, ग्राम पंचायत रामसीसर भेड़वालिया के किसानों ने अपने क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत कटौती और फॉल्ट की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा को ज्ञापन सौंपा।
500 से अधिक कृषि कनेक्शन, लेकिन बिजली सप्लाई ठप
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में 500+ कृषि कनेक्शन हैं, परंतु 132 के.वी. से जुड़ी अधिक लोड वाली 33 के.वी. लाइनों के कारण बिजली चार ब्लॉकों में बांटी गई है।
- थोड़ी सी खराबी आते ही पूरे क्षेत्र की सप्लाई बंद हो जाती है।
- फसलें सूख रही हैं, किसान आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
लाइन बिछाने का कार्य अधूरा, समाधान अधर में
ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों ने घड़सानी जोहड़ जीएसएस बीकमसरा से अलग 33 केवी लाइन बनाने का आश्वासन दिया था।
- टेंडर हो चुका है, कार्य आधा पूरा भी है।
- लेकिन पिछले कई माह से काम ठप पड़ा है।
किसानों की चेतावनी: बिजाई रुकेगी, आंदोलन होगा
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो फसल की बिजाई नहीं हो पाएगी और किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व मंत्री रिणवा ने जताई चिंता
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने किसानों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और जल्द समाधान के निर्देश दिए।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख किसान
- अशोक शर्मा
- सहीराम सारण
- जीवणराम सारण
- आशाराम नाई
- जगदीश तिवारी
- सोनू सुथार
- जीवराज सिंह
सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण ज्ञापन देने पहुंचे।